नई दिल्ली, । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 9 फरवरी को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया था जहां भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। यह मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है क्योंकि यहां हार मिली तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।
दूसरे मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पहला मैच नहीं खेलने वाले ओपनर शिखर धवन वापसी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के बारे में जान लेते हैं कुछ अहम बातें।
कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जनवरी बुधवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में टास ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 1 बजे किया जाएगा।