- सिडनी: भारत (India) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) कुछ ज्यादा ही सख्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत से लौटने वाले अपने नागरिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है. स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) सरकार की तरफ से कहा गया है कि बैन के बावजूद यदि कोई व्यक्ति भारत से ऑस्ट्रेलिया आने का प्रयास करता है, तो उसे जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सीधी उड़ानों (India Direct Flight) पर पहले ही रोक लगा दी है.
ये है Decision की वजह
9न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इस संबंध में नए नियम बनाए हैं, जो आज (एक मई) से अमल में आ सकते हैं. इसके तहत ऐसे लोगों के देश में प्रवेश पर रोक रहेगी, जिन्होंने पिछले 14 दिनों में भारत की यात्रा की है. सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि हाल ही में दो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian Cricketers) देश वापस पहुंचे थे. भारत से सीधी उड़ानों पर लगी रोक को देखते हुए इन क्रिकेटरों ने सबसे पहले कतर (Qatar) की यात्रा की, फिर वहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी.
Greg Hunt ने दिया ये बयान
स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट (Greg Hunt) ने बताया कि सीमा पर नियंत्रण को कड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस नियम को तोड़ने का प्रयास करेगा, उस पर 66,600 डॉलर (लगभग 50 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा या पांच साल जेल की सजा होगी, या फिर दोनों भी हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.