News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

India-China : चीनी सेना का दावा, भारत के साथ हाल ही में कोर कमांडर स्तर की बैठक में बनी चार सूत्री आम सहमति


बीजिंग। India China Tension at Line of Actual Control: चीनी सेना (China’s military) ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ हाल ही में कोर कमांडर स्तर की बैठक (Corps Commander Level Meeting) में गतिरोध को सुलझाने के लिए चार सूत्री आम सहमति बनी है। इसमें द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करने की गति को बनाए रखना, मतभेदों को प्रभावी ढंग से हल करना और सीमाओं पर स्थिरता बनाए रखना शामिल है।  

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत और चीन 17 जुलाई को सैन्य वार्ता के 16वें दौर में पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं पर बाकी मुद्दों को हल करने को लेकर कोई ठोस सफलता हासिल करने में विफल रहे। हालांकि दोनों देश गतिरोध के स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमत हुए। वार्ता के एक दिन बाद दोनों पक्षों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में इसकी तस्‍दीक की गई थी।

दोनों देशों का कहना है कि लंबित मुद्दों के समाधान से वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control, LAC) पर शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि हालिया सैन्‍य वार्ता में भारत ने क्षेत्र के सभी टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों को जल्द से जल्द हटाने पर जोर दिया था।

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल वू कियान ले बताया कि हालिया सैन्‍य वार्ता में दोनों पक्षों ने रचनात्मक चर्चा की थी और चार आम सहमति पर पहुंचे। इसमें राजनीतिक मार्गदर्शन का पालन करना और दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करना है। समग्र स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना और द्विपक्षीय संबंधों की बहाली की गति को बनाए रखना शामिल है। तीसरी सर्वसम्मति थी मतभेदों को प्रभावी ढंग से सुलझाना और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता की रक्षा करना शामिल है।