Latest News खेल

India Tour Of New Zealand: दो कप्तान के साथ न्यूजीलैंड जाएगी टीम, जानें कब और कहां होगा मुकाबला


नई दिल्ली, । इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। दोनों ही टीम का सफर, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खत्म हो गया था। न्यूजीलैंड को जहां पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी तो वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था, लेकिन अब टीम इंडिया अपने अगले असानइमेंट के लिए तैयार है।

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है। 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच टीम इंडिया पहले 3 T20I और फिर 3 ODI मैच खेलेगी। T20I टीम की कमान हार्दिक पांड्या को जबकि वनडे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।

jagran

न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम(Team India Schedule of New Zealand)

1st T20I – 18 नवंबर, वेलिंगटन

2nd T20I – 20 नवंबर, माउंट मॉगनुई

3rd T20I – 22 नवंबर, नेपियर

1st ODI – 25 नवंबर, ऑकलैंड

2nd ODI – 27 नवंबर, हैमिल्टन

3rd ODI – 30 नवंबर, क्राइस्टचर्च

सभी T20I मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे जबकि वनडे मैच सुबर 7 बजे से शुरू होंगे।

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की T20I टीम-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की ODI टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।