Latest News करियर राष्ट्रीय

Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में कुक सहित अन्य पदों पर निकली है भर्ती,


नई दिल्ली, । Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में कुक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानी कि 11 अप्रैल 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई कर दें, क्योंकि कई बार भारी संख्या में आवेदन आने पर ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ जाता है, जिससे अप्लाई करने में दिक्कत होती है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

इंडियन आर्मी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  वहीं वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो कुल 14 पदों में कुक – 9 पद, टेलर – 1 पद, नाई – 1 पद, रेंज चौकीदार – 1 पद, और सफाईवाला – 2 पद शामिल है।