धनबाद। ट्रेनों में सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए जरूरी खबर। 11 मार्च से 97 ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने लगेंगे। इन ट्रेनों में राजस्थान से धनबाद होकर गुजरने वाली 7 ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को जनरल टिकट पर सफर की इजाजत दी गई है। दूसरी ओर , पश्चिम मध्य रेलवे ने भी अपने अधीन चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति दे दी है। ऐसे में जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर सफर की इजाजत दे दी गई है। भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में भी बुधवार से ही जनरल टिकट मिलना शुरू हो गया है। होली से पहले जनरल टिकट की शुरुआत से आम यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
सभी स्टेशनों से नहीं मिलेंगे जनरल टिकट
लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट जारी करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने पहले ही जारी कर दिया है। अब जोनल रेलवे अपनी सुविधा के अनुसार जनरल टिकट सेवा बहाल कर रहे हैं। चूंकि अलग-अलग जोनल रेलवे जनरल टिकट पर सफर की इजाजत दे रहे हैं। लिहाजा यात्रियों को ट्रेन खुलने से लेकर गंतव्य तक के हर स्टेशन पर जनरल टिकट नहीं मिलेंगे। सिर्फ संबंधित जोन के दायरे वाले रेलवे स्टेशनों पर ही निर्धारित ट्रेनों में जनरल टिकट उपलब्ध होगी। उदाहरण के तौर पर जोधपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन में उत्तर पश्चिम रेलवे के अधीन सभी स्टेशनों पर जनरल टिकट मिलेंगे। पर उस जोन के बाहर निकलने के बाद जनरल टिकट जारी होगा या नहीं इसका निर्णय उसी स्टेशन के जोनल रेलवे सर पर लिया जाएगा।