- नई दिल्ली /गाजियाबाद । होली पर घर जाने वालों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने कोहरे के कारण रद की गईं कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं और आप घर जाना चाहते हैं तो तुरंत अपनी सीट इन ट्रेनों में बुक करा लें। मंगलवार को वही ट्रेन पटरी पर लौटी हैं, जो हर दिन चलती हैं या सप्ताह में मंगलवार को चलती हैं। दिल्ली से चलने वाली कई दैनिक ट्रेन ऐसी भी हैं, जो मंगलवार को नहीं चलीं। गंतव्य से इनकी यात्रा दिल्ली से पहुंचने के बाद शुरू होगी।
गाजियाबाद से गुजरने वाली ट्रेनों का हाल
लिच्छवी एक्सप्रेस
- आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन शुरू हो गई है और एक मार्च के लिए भी इसमें टिकट बुक की जा सकती थी।
- सीतामढ़ी से यह ट्रेन तीन मार्च से चलेगी और इसमें भी टिकट खाली हैं।
ऊंचाहार एक्सप्रेस
- प्रयागराज से यह ट्रेन दो मार्च से दोबारा शुरू होगी और पहली यात्रा के भी टिकट खाली हैं।
- चंडीगढ़ से यह ट्रेन शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन इसमें 50 से अधिक सीट खाली थीं।
मालदा टाउन एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)
- नई दिल्ली से यह ट्र्न हर रविवार व बृहस्पतिवार को चलती है। तीन मार्च को यह ट्रेन अपनी यात्रा शुरू करेगी, जिसमें 30 से अधिक सीट खाली हैं।
- मालदा टाउन से ट्रेन हर मंगलवार व शनिवार को चलती है। पहली मार्च को यह ट्रेन नहीं चली। पांच मार्च को यह ट्रेन इस स्टेशन से दोबारा चलेगी। पहली यात्रा के लिए 100 से अधिक सीट खाली हैं।
सत्याग्रह एक्सप्रेस
- आनंद विहार से यह ट्रेन चल चुकी है और पहले ही दिन इसमें वेटिंग रही। अगले दस दिन तक बुकिंग कर सकते हैं।
- रक्सौल से यह ट्रेन दो मार्च को यात्रा शुरु करेगी और पहले दिन इसमें 20 टिकट खाली हैं।
फरक्का एक्सप्रेस (वाया अयोध्या कैंट) (सप्ताह में चार बार)
- पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन हर रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को चलती है। यह ट्रेन भी अपनी यात्रा शुरू कर चुकी है और बृहस्पिवार को 20 टिकट खाली हैं।
- मालदा टाउन से यह ट्रेन हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है। यह ट्रेन अपनी यात्रा शुरू कर चुकी है, और दूसरे हफ्ते से टिकट उपलब्ध हैं।
उज्जैनी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार)
- उज्जैन से यह ट्रेन हर बुधवार व बृहस्पतिवार को चलती है। दो मार्च यह उज्जैन से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी, जिसमें अभी 50 सीट खाली हैं।
- देहरादून से यह ट्रेन हर मंगलवार व बुधवार को चलती है और अपनी पहली यात्रा शुरू कर चुकी है। एसी की 20 टिकट खाली हैं।
आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
- आनंद विहार से यह ट्रेन हर बुधवार को चलती है और पहली यात्रा में इस ट्रेन में 150 से अधिक सीट खाली हैं।
- गोरखपुर से यह ट्रेन हर बृहस्पतिवार को चलती है और पहली यात्रा के लिए ट्रेन में आरएसी की 30 टिकट बुक की जा सकती हैं।
महानंदा एक्सप्रेस
- पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन अपनी यात्रा शुरू कर चुकी है और पहले दो दिन 3-4 की वेटिंग ही है। तीन मार्च से टिकट उपलब्ध हैं।
- सिक्किम से चलने वाली यह ट्रेन भी शुरू हो गई है और इसमें भी टिकट उपलब्ध थी।
कैफियत एक्सप्रेस
- आजमगढ़ से चलने वाली इस ट्रेन शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन दो सीट खाली थीं।
- पुरानी दिल्ली से चलने वाली ट्रेन भी शुरू हो गई है और पहले दिन 17 सीट खाली थीं।