- International Tiger Day 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर’ के मौके पर बृहस्पतिवार को सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी है. उन्होंने बाघों के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध जताई है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर’ (International Tiger Day 2021) के अवसर पर बृहस्पतिवार को सभी वन्यजीव प्रेमियों को बधाई दी और कहा कि बाघों के लिए सुरक्षित प्राकृतिक वास सुनिश्चित करने तथा उनके अनुकूल वातावरण विकसित करने को लेकर भारत प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि बाघों के संरक्षण के सिलसिले में भारत की रणनीति में स्थानीय समुदायों को सबसे ज्यादा अहमियत दी जा रही है. उन्होंने कहा, “हम अपनी सदियों पुरानी परंपरा का भी पालन कर रहे हैं, जो हमें सिखाती है कि हमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों के संग समरसता के साथ रहना चाहिये, क्योंकि ये सब भी इस धरती पर हमारे साथ ही रहते हैं.”