Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

International Yoga Day: मालदीव में योग दिवस समारोह में कट्टरपंथियों का हमला, छह गिरफ्तार


माले, । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मालदीव की राजधानी माले में नेशनल स्टेडियम में भारतीय उच्चायोग की तरफ से आयोजित समारोह में कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। योग कर रहे लोगों के साथ मारपीट की गई। इसके चलते कुछ समय के लिए योग का कार्यक्रम कुछ समय के लिए बाधित हुआ। सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि घटना की पुलिस जांच शुरू कर दी गई है। सोलिह ने ट्वीट किया, ‘गलोलु स्टेडियम में आज सुबह हुई घटना की @PoliceMv द्वारा एक जांच शुरू की गई है। इसे गंभीर चिंता का विषय माना जा रहा है और दोषियों को जल्द न्याय के कठघरे के सामने लाया जाएगा।’