Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

International Yoga Day 2022: भारत से लेकर विदेशों तक योग दिवस की धूम


वाशिंगटन, । भारतीय आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरि इस साल अमेरिका में न्यूयार्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में एक भव्य कार्यक्रम में भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। अमेरिका में 2015 से हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता रहा है। स्वामी अवधेशानंद हिंदुओं के बीच दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं, उनके अमेरिका में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।

मौजूदा समय में अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा योग शिक्षक पंजीकृत हैं। हाल के अध्ययन के मुताबिक अमेरिका में 3.6 करोड़ लोग योग अभ्यास करते हैं। योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित जूना अखाड़े के संत को आमंत्रित करते हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने कहा, आपको आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यूयार्क के सबसे बड़े योग उत्सव ‘द सालिसिस योगा’ में आमंत्रित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

आयुष मंत्रालय कर रहा है भव्‍य तैयारी

आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 7 सफल संस्करणों का आयोजन करने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसे अत्यधिक उत्साह और विश्व भर में समर्थन प्राप्त हुआ है। मंत्रालय ने योग के संदेश को विश्व स्तर पर ले जाने में पिछले 7 वर्षों में अर्जित की गई प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी है। यही वजह है कि इस बार इस दिन को भारत ब्रांडिंग के साथ 75 विरासत स्थलों पर योग अभ्यास के आयोजन की योजना बनाई गई है।