चंडीगढ़। International Yoga Day 2022: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 21 जून को इंटनरेशनल योग दिवस इस बार कुछ खास होने जा रहा है। पहली बार पीयू प्रशासन योग दिवस को मेगा इवेंट के तौर पर मनाएगा। इसके लिए पीयू प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस इवेंट को लेकर अधिकारियों की पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। इस हफ्ते अगले दौर की मीटिंग होगी, जिसमें योग दिवस को लेकर प्रोग्राम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
जानकारी अनुसार पीयू प्रशासन की ओर से योग दिवस पर 3 से 4 हजार लोगों को पीयू कैंपस में एक साथ योग क्रिया में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इनमें अधिकतर पंंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, कर्मचारी और प्रोफेसर शामिल होंगे। इस बार पंजाब यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं जून में शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में पहली बार पीयू और एफिलिएटेड कालेजों के सभी स्टूडेंट्स कैंपस में ही होंगे। योग दिवस के कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स को जोड़ने की तैयारियां की जा रही हैं।