Latest News खेल

IPL नीलामी से पहले वुड ने लिया अपना नाम वापस,


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिए चेन्नई में आज नीलामी (Auction) होने वाली है। वहीं नीलामी से पहले ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद चेन्नई (Chennai) में ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि, आईपीएल 2021 की नीलामी में इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाली लिस्ट में शामिल था। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इस बार नीलामी में उन्हें बड़ी कीमत पर खरीदा जाएगा। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने नीलामी से खुद को अलग कर लिया।

ईएसपीएन के मुताबिक, मार्क वुड अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने ये फैसला लिया है। साथ ही वुड को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। लेकिन सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है।

2018 में वुड CSK लिए खेले थे

मार्क वुड को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के ऑफर को मंजूर नहीं किया था। जिसके बाद मुंबई इंडियन्स ने उनकी जगह जेम्स पैटिंसन को चुना था। वुड को 2018 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था। उस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके आईपीएल जीतने में सफल रही थी। हालांकि, वुड उस सीजन में एक ही मैच में उतरे थे और अपने चार ओवर में 49 रन दिए थे। इसके बाद से दो साल तक उन्होंने लीग में एक भी मैच नहीं खेला।