Latest News खेल

IPL: राहुल द्रविड़ ने किया आईपीएल का सर्मथन, नफरत करने वालों को दिया करार जवाब


IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार से होगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आईपीएल की तुलना टेस्ट क्रिकेट के साथ करना सही नहीं है. राहुल द्रविड़ का कहना है कि आईपीएल बिल्कुल अलग तरह का फॉर्मेट है और उसे उसकी खूबियों पर ही जज किया जाना चाहिए.

द्रविड़ ने कहा, ”टेस्ट क्रिकेट के साथ आईपीएल की तुलना नहीं की जा सकती है. जो खूबियों को हम क्रिकेट में देखते आए हैं उन्हें यहां दी देखना चाहिए. आप हर चीज की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. आईपीएल अलग तरह का फॉर्मेट है और उसे उसकी खूबियों के साथ ही देखा जाना चाहिए.”

द्रविड़ ने आईपीएल को एक अलग तरह का गेम बताया. द्रविड़ ने कहा, ”आईपीएल बिल्कुल अलग है. यहां भी 22 गज की पिच है और 22 खिलाड़ी हैं. एक बॉल है और गेंद. लेकिन इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सबकुछ अलग है. इसका अपना अनोखा तरीका है और उसी के अनुसार इस गेम को देखा जाना चाहिए.

द्रविड़ ने डेटा के महत्व के बारे में भी बात की

राहुल द्रविड़ ने इसके अलावा क्रिकेट में डेटा के महत्व के बारे में भी बात की. पूर्व कप्तान ने कहा, ”क्रिकेट में बेसबॉल की तरह ही डेटा का विशेष स्थान रहा है लेकिन पिछले 15 साल में हम औसत की तुलना करने की बजाय इसका इस्तेमाल रणनीति बनाने और खिलाड़ियों के चयन में कर रहे हैं.”