- IPL 2021 Phase 2 : आईपीएल 2021 फेज टू शुरू होने से करीब 20 दिन पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. अब जबकि आईपीएल के बचे हुए मैचों की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है, तब विराट कोहली की टीम के अहम सदस्य वॉशिंगटन सुंदर बचे हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं. बताया जाता है कि उनकी अंगुली में चोट है, इसलिए वे बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. इस बारे में टीम की ओर से कहा गया है कि वॉशिंगटन सुंदर टीम में नहीं होंगे, इसलिए उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. आकाश दीप बंगाल के लिए खेलते हैं. इससे पहले भी आरसीबी की टीम को कई रिप्लेसमेंट खोजने पड़े हैं, क्योंकि कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने से मना कर दिया है.
अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब न जीत पाने वाले वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का इस साल का अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने अभी तक अपने सात मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है दो ही में टीम हारी है. वहीं टीम के पास अभी दस अंक हैं. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद तीसरे स्थान पर है टीम के प्लेआफ तक पहूंचने की पूरी संभावना है. जब साल 2020 में पूरा आईपीएल यूएई में हुआ था, तब भी टीम प्लेआफ तक तो पहुंची थी, लेकिन उसके बाद आगे नहीं बढ़ पाई, देखना होगा कि क्या टीम इस बार अपना टैंपो उसी तरह से बनाए रख पाती है. खुद कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के साथ चल रही सीरीज के पूरा होने के बाद यूएई पहुंचेंगे. देखते हैं कि आरसीबी बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है.