Latest News खेल

IPL 2021 : अब जाकर अपने परिवार से मिले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, हुए भावुक


  • कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 चार मई को स्थगित हो गया था. इसके बाद सभी खिलाड़ियों से अपने अपने घर जाने के लिए कह दिया गया था. अब आईपीएल 14 सस्पेंड हुए करीब एक महीना होने को है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब अपने घर पहुंचे हैं. आईपीएल टलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे, जहां वे दो सप्ताह तक क्वारंटीन में थे. अब वे अपने परिवारों से मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों, कोच कमेंटेटरों ने भारत से पहुंचने के बाद होटल में क्वारंटीन की अवधि पूरा कर लिया है. क्वारंटीन पूरा करने के बाद उन्होंने अपने परिवारों से मुलाकात की.

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनड्रोफ ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि हम अपने अपने घर पहुंच गए हैं. किसी भी जगह पर फंसे रहना हमेशा से मुश्किल होता है. हम जानते थे कि हम घर पहुंचेंगे अब क्वारंटीन से बाहर निकल कर हम राहत की सांस ले रहे हैं. मैं अब अपने घर पहुंचने अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का इंतजार नहीं कर सकता. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार सुबह सिडनी के होटल में क्वारंटीन से बाहर निकलने के बाद क्रिकेटरों, कोचों कमेंटेटरों ने अपने परिवार को लगे लगाया. इस दौरान उनके आंखों में आंसू आ गए. इनमें से कई खिलाड़ियों को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 23 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें नौ जुलाई से सेंट लूसिया में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद आस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश दौरे पर भी जा सकती है.