Latest News खेल

IPL 2021: आईपीएल प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी,


  •  आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड के प्लेयर्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. शनिवार को भी इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का एलान किया था.

IPL 2021: यूएई में आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले सभी फ्रेंचाइजीस को एक और झटका लगा है. शनिवार को जहां इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से हटने का एलान किया था. वहीं इससे उबरने की कोशिशों में लगी आईपीएल की टीमों को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक और झटका दिया है. रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2021 में खेल रहे इंग्लैंड के प्लेयर्स प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस खबर के बाद से ही आईपीएल की कई टीमों के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है.

ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध डेली अखबार ने इस बात का दावा किया है. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए उसके सभी खिलाड़ी इस से पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहें.

इंग्लैंड मैनेजमेंट पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को मान रहा है बेहद अहम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए यूएई में मौजूद हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ये सीरीज और आईपीएल प्लेऑफ एक ही समय पर खेले जाने हैं. इंग्लैंड को ये टी20 सीरीज खेलने के लिए 9 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं.

इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों को लेकर इस सीरीज को बेहद अहम मान रहा है. बोर्ड नहीं चाहता कि टीम में शामिल किया गया कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज को मिस करें. फिर चाहे इसके लिए उन्हें आईपीएल के प्लेऑफ से हटना ही क्यों ना पड़े. साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में ही खेले जाने वाले दो वॉर्म अप मैचों में भी अपनी पूरी स्क्वॉड को सिलेक्शन के लिए मौजूद देखना चाहता है.