- कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आज यानी 3 मई को होने वाला मैच रिशेड्यूल किया गया है. आईपीएल 2021 में आज कोई मैच नहीं होगा. यह मैच बाद में कराया जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह खबर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि केकेआर के दो खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया गया है कि चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे के स्कैन के लिए बायो बबल से बाहर गए थे. इसी दौरान उनके कोरोना संक्रमण के चपेट में आने की आशंका जताई जाती है. वरुण चक्रवर्ती और वॉरियर को छोड़कर केकेआर के बाकी खिलाड़ी ठीक हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव हैं. हालांकि इस बारे में अभी केकेआर और आईपीएल के आधिकारिक बयान का इंतजार हो रहा है.
आईपीएल 2021 के शुरू होने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मौका है. इससे पहले टूर्नामेंट के आगाज से पहले कुछ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे. वहीं ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट द एज ने लिखा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. ऐसे में बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को आइसोलेट किया गया है. सूत्रों के हवाले से ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने लिखा है कि बीमार पड़ने वालों में तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम भी शामिल है.
इससे पहले आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, केकेआर के नीतीश राणा और मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य किरण मोरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि बाद में ये सभी पूरी तरह से ठीक हो गए थे.