Latest News उड़ीसा

ओडिशा: चैती उत्सव मना रहे लोगों को पुलिस ने रोका तो भीड़ ने बोल दिया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल


  1. भुवनेश्वरः ओडिशा के मयूरभंज में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पुलिस ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की भीड़ जमा थी और सभी लोग चैती उत्सव मना रहे थे. मौके पर भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस को भीड़ ने घेर लिया और हमला कर दिया. घटना के दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.

घटना को लेकर एएसआई महापात्रा ने कहा, ”कोरोना संक्रमण काल में जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस जब मौके पर पहुंची तभी भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस की गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया और जवानों पर हमला बोल दिया. इस घटना में तीन जवान घायल हो गए हैं.”

बता दें कि ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 5 मई यानि आज से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने का आदेश रविवार को जारी किया था. मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में बताया गया था कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. आदेश के मुताबिक 5 मई, 2021 की सुबह पांच बजे से 19 मई, 2021 तक पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा