- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2021 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले आरसीबी के वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है और अब दोनों खिलाड़ी जल्द नेशनल टीम से जुड़ेंगे। श्रीलंका को इस सप्ताह के आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में भाग लेना है। श्रीलंकाई टीम 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अबु धाबी में होने वाले मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
बता दें कि आरसीबी ने हसरंगा और चमीरा को यूएई फेज के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। हसरंगा काे उनके भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने अपनी टीम में जोड़ा था। उन्होंने घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में 3 और तीन टी-20 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।