Latest News खेल

IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब जाएंगे अपने देश, माइक हसी हुए निगेटिव


  • आईपीएल 2021 बीच में ही टलने के बाद मालदीव में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. पता चला है कि आईपीएल में शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई सदस्य मालदीव से रविवार को अपने देश रवाना हो सकते हैं. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रतिबंध शनिवार को खत्म हो सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं कि प्रतिबंध हटने के बाद सदस्यों को घर भेजा जा सकता है या नहीं.

अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है तो 38 सदस्यीय दल को चार्टर प्लेन के जरिए 16 मई को मालदीव से मलेशिया के रास्ते सिडनी भेजा जाएगा. स्वदेश पहुंचने पर इन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा. उसके बाद ही खिलाड़ी अपने अपने घर जा सकेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अपने ही देश में घुसने पर प्रतिबंध लगने पर सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी अब कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने तो सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा दिए थे, उन्होंने ट्वीटर पर अपनी बात रखी थी.