Latest News खेल

IPL 2021 की तैयारियों में जुटेंगी फ्रेंचाइजी, 6 जुलाई के बाद करेंगी यूएई का दौरा


  • नई दिल्ली,। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14 वें संस्करण के शेष मैचों के लिए कुछ फ्रेंचाइजी लॉजिस्टिक्स को अंतिम रूप देने के लिए 6 जुलाई के बाद अपने अधिकारियों को यूएई भेजने की योजना बना रही हैं। COVID-19 प्रोटोकॉल पर नजर रखने और होटल समेत अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारी जुलाई के दूसरे सप्ताह में यूएई रवाना होंगे।

एएनआइ से बात करते हुए, फ्रेंचाइजी में से एक के एक अधिकारी ने कहा कि यूएई जाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2020 संस्करण की तुलना में स्थिति थोड़ी अलग है और बल्क बुकिंग एक समस्या हो सकती है, यह देखते हुए कि सीमाएं यात्रा के लिए खुली रहेंगी। अधिकारी ने कहा है, “बीसीसीआइ और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हम 6 जुलाई के बाद यूएई जाने की सोच रहे हैं, ताकि हम लॉजिस्टिक सौदों को सील कर सकें। पिछले साल के विपरीत, बल्क बुकिंग इस साल उतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि आपके पास देश में यात्रा करने वाले लोग होंगे और यह बायो-बबल्स के आसपास के काम को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है।”

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उसने पहले यात्रा करने के लिए बीसीसीआइ से संपर्क किया था, लेकिन मंजूरी मिलने में कुछ समय लगेगा। अधिकारी ने कहा है, “हमने बीसीसीआइ को यात्रा करने का अनुरोध भेजा था, लेकिन हमें मंजूरी का इंतजार करने को कहा गया है, जबकि पिछली बार हमारा प्रवास अच्छा था, हम इस बार चीजों को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं और यही कारण है कि हम होटल प्रबंधन के साथ व्यवहार करते हुए वहां मौजूद रहना चाहते हैं।”