- आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हुए कोरोना विस्फोट के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है. पिछले तीन दिनों में लीग में कई खिलाड़ी और अधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद बायो बबल पर भी सवाल उठे. आईपीएल के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है इस बीच दो लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है.
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वह बुकी हैं. इन लोगों पर फर्जी एक्रीडेशन बनकर रविवार को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच होने वाले मैच में घुसने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
मैच के दौरान स्टेडियम में घुसने की कोशिश की थी
एएनआई की खबर के मुताबिक दो बुकी को दो मई के मुकाबले के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया है. इनके पास मौजूद एक्रीडेशन नकली पाया गया था. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और अब आईपीसी के तहस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. आईपीएल को बायो बबल में आयोजित किया गया था और केवल चुनिंदा लोगों को ही इसमें आने की इजाजत नहीं होती है.