- खेल। आईपीएल के 14वें सीजन के 34वें मुकाबले में आज केकेआर और मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम के साथ जीत की तलाश में उतरेंगे। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अनफिट होने के कारण उनकी जगह टीम में सौरव तिवारी (Sourav Tiwari) को मौका मिल सकता है। वहीं दोनो टीमों के बीच गुरुवार को खेले जाने वाला मुकाबला अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायदा स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा।
हार्दिक की जगह सौरव तिवारी को मौका
अपने पहले मुकाबले में सीएसके से मिली हार को भुनाने के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में इस बार भी ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इसी सिलसिले में मुंबई टीम मैनेजमेंट ने पहले ही अपडेट जारी कर रोहित शर्मा के पूरी तरह फिट होने की जानकारी दी है कि, टीम की कमान रोहित के हाथों में होगी। वहीं नंबर तीन और चार पर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि इस बार भी मुंबई ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या केकेआर के खिलाफ मुकाबलें में मौजूद नहीं रहेंगे। उनकी जगह एक बार फिर सौरव तिवारी को नंबर पांच पर उतारा जाएगा।
टीम में दो ऑलराउंडर्स को मौका
हालांकि, इस सीजन में क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से सबको निराश किया है। लेकिन फिर भी टीम में शामिल किया गया है। मुंबई इंडियंस की टीम कम से कम दो ऑलराउंडर्स के साथ केकेआर के खिलाफ मुकाबले का बिगुल बजाएगी। इसलिए किरॉन पोलार्ड के साथ क्रुणाल पांड्या को भी आखिरी इलेवन में शामिल किया जाएगा।