- आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में खेले जाएंगे. इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. सभी टीमें आईपीएल में जाने के लिए अपना अपना प्लान बना रही हैं. इस बीच दर्शकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के आयोजन के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की परमीशन दी जा सकती है. ये अपने आप में बड़ी खबर है. अगर ऐसा होता है तो दर्शक लंबे समय बाद सीधे स्टेडियम से आईपीएल के मैच देख पाएंगे. हालांकि अभी तक बीसीसीआई या फिर यूएई की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. इस बीच इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में गल्फ न्यूज के हवाले से कहा गया है कि एमिराट्स क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जनरल मुबाशीर उस्मानी ने कहा है कि बोर्ड इस बारे में अधिकारियों से बात करेगा दर्शकों के प्रवेश की अनुमति की मांग की जाएगी. इसके साथ ही इस बारे में बीसीसीआई आईसीसी के अधिकारियों से भी बात की जाएगी, उसके बाद ही आखिरी निर्णय लिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेजबान होने के नाते ईसीबी यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों से बात करेगा कि अगर दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की परमीशन दी जाती है तो फिर दर्शकों को कौन कौन से नियम मानने होंगे. ईसीबी चाहता है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को क्रिकेट फैंस सीधे स्टेडियम में जाकर देखें.