बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेरे हिसाब से सिर्फ टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. कोई नहीं जानता है कि कोरोना कब खत्म होगा और आप इसे लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं कर सकते.’ उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है. हालांकि पहले खबर आ रही थी कि खिलाड़ियों को टीका नहीं लगाया जाएगा.
जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या स्वास्थ्य मंत्रालय से टीकाकरण के लिए लिखित में कुछ कहा गया है तो उन्होंने कहा क बोर्ड इस पर विचार कर रहा है और निश्चित रूप से टीकाकरण के लिए मंत्रालय से संपर्क किया जाएगा. मालूम हो कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान कोरोना का टीका लगवाया था. हालांकि खिलाड़ियाें को लेकर अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है.