- नई दिल्ली, । IPL 2021 CSK vs MI 30th match Live: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 30वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आइपीएल 2020 के दूसरे हिस्से की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ हो रहा है। आज के मुकाबले में एम एस धौनी या रोहित शर्मा दोनों में से कौन अपनी कप्तानी का जादू बिखेरते हुए मैच में जीत हासिल करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
आइपीएल 2021 के अब तक के मैचों में मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। इस टीम के मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में चल रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे और बेहतर प्रदर्शन को बेताब होंगे। हार्दिक पांड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे मुंबई को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।