News खेल

IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से खुश हैं मोर्गन,


IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर अपने सफर का आगाज किया है. मैच के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है. इयोन मोर्गन ने दावा किया है कि केकेआर के पास आईपीएल का सबसे अटैकिंग बल्लेबाजी क्रम है.

केकेआर के लिये सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नीतीश राणा ने 56 गेंद में 80 और राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 53 रन बनाए. इसके बाद उपकप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया .

मोर्गन ने बल्लेबाजी को टीम का सबसे मजबूत पहलू बताया है. मोर्गन ने कहा, ”हमारे टीम के कई मजबूत पहलू है और उनमें से एक यह है कि दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.”

नीतीश राणा को बताया मैच विनर

मोर्गन का कहना है कि दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल के होने से केकेआर की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाती है. उन्होंने कहा, ”त्रिपाठी ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज की. दिनेश की बल्लेबाजी और आंद्रे रसेल की आक्रामकता हमारी टीम की बल्लेबाजी को बेहद खतरनाक बनाती है.”

रसेल ने बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. मोर्गन ने कहा, ”नीतीश राणा ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं. रसेल के साथ भी ऐसा ही है. डैथ ओवर्समें रसेल ने अपने आप को हमेशा ही साबित किया है.