Latest News खेल

IPL 2021 में कोरोना की एंट्री का पर्दाफाश! खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगाने से किया था इंकार- रिपोर्ट


  1. IPL 2021 में शायद कोरोना दस्तक नहीं देता अगर खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले वैक्सीन लगवा ली होती. जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये दावा किया गया है एक रिपोर्ट में. रिपोर्ट के मुताबिक, IPL के 14वें सीजन के आगाज से पहले खिलाड़ियों के सामने वैक्सीन की पेशकश की गई थी. लेकिन, ज्यादातर खिलाड़ियों ने तब उसे लगवाने से मना कर दिया था. आपको बताते चलें कि IPL 2021 के बायोबबल में कोरोना की जबरदस्त तरीके से हुई एंट्री के चलते टूर्नामेंट को सिर्फ 29 मैचों के बाद ही अनिश्चित काल के लिए टालना पड़ गया है.

हाल ही में IPL में खेलने वाले कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. इनमें RCB के कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे हैं. 32 साल के भारतीय कप्तान ने देश के बाकी लोगों से भी जल्दी से जल्दी कोरोना की दवा लगवाने की अपील की है. सूत्रों की मानें तो क्रिकेटरों को IPL 2021 का बायोबबल कोरोना से बचाव का अच्छा कवच लग रहा था. लेकिन, उनकी इस सोच पर तब पानी फिर गया जब कोरोना ने अपना असली रंग दिखाया.

खिलाड़ियों ने वैक्सीन लेने से किया था मना- रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी कोरोना की वैक्सीन लगवाने के खिलाफ थे. हालांकि, इसमें उनका दोष होने से ज्यादा वैक्सीन को लेकर जागरुकता की कमी में खोट थी. खिलाड़ियों ने सोचा कि बबल उनके लिए सुरक्षित जगह है और ऐसे माहौल में उन्हें कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं. फ्रेंचाइजी ने भी उन्हें वैक्सीन के लिए फोर्स नहीं किया. तभी अचानक चीजें बदल गई और कोरोना ने IPL के बायोबबल में अपनी मौजूदगी को हवा दे दी. ”