Latest News खेल

IPL 2022: जोस बटलर ने लगाया IPL 2022 का पहला शतक,


नई दिल्ली, । राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का तूफान मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखने को मिला और उन्होंने इस सीजन यानी आइपीएल 2022 का पहला शतक लगाया। इस मैच में राजस्थान की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही क्योंकि उसके दो अहम बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एक रन बनाकर तो देवदत्त पडीक्कल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बेशक दो बल्लेबाज टीम के जल्दी-जल्दी आउट हो गए, लेकिन बटलर एक तरफ से मुंबई के गेंदबाजों की खबर लेने में मशगूल रहे और सीजन का पहला शतक लगाने में भी कामयाब रहे।

आइपीएल में बटलर ने लगाया दूसरा शतक

जोस बटलर ने आइपीएल 2022 का पहला शतक जरूर लगाया, लेकिन ये उनके आइपीएल क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने साल 2021 में आइपीएल में पहला शतक लगाया था और उस वक्त 124 रन की पारी खेली थी। वहीं मुंबई के खिलाफ बटलर ने इस मैच में शतक लगाने में सफलता हासिल की। वो साल 2016 से आइपीएल में खेल रहे हैं और अपने 67 मैच में उन्होंने दूसरा शतक लगा दिया। इस मैच में उन्होंने 66 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान 5 छक्के व 11 चौके लगाए। इस शतकीय पारी के दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 151.52 का रहा। बटलर ने मुंबई के खिलाफ आइपीएल में अपना पहला शतक लगाया जबकि इस लीग में मुंबई के खिलाफ वो शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज रहे।