नई दिल्ली, । आइपीेएल 2022 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को की जा सकती है। इस बार नीलामी का आयोजन बीसीसीआइ बैंगलोर में कर सकता है। हालांकि बीसीसीआइ ने अब तक इस मेगा नीलामी की डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइजी मालिकों ने पुष्टि की है कि इस तरीख को नीलामी का आयोजन किया जा सकता है।
क्रिकबज के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पोर्टल ने नीलामी की तारीखों का पता लगाने के लिए आइपीएल की फ्रेंचाइजी के मालिकों से बात की थी। बातचीत के आधार पर इस नतीजे पर पहुंचा गया कि इस नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को की जा सकती है। यहां पर ध्यान रखने वाली बात ये है कि जिस वक्त बैंगलोर में नीलामी का आयोजन किया जाएगा उस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही होगी। 12 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि उस दिन भारतीय टीम मैच खेल रही होगी, लेकिन नीलामी का कार्यक्रम निश्चित है और बोर्ड ये सुनिश्चित करेगा की इसका असर किसी भी तरह से मैच पर नहीं पड़े। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बीसीसीआइ से इसकी पुष्टि करने के बाद क्रिकबज को बताया कि हमें स्पष्ट किया गया है कि मैच और नीलामी दो अलग-अलग चीजें हैं और दोनों का आयोजन किया जाएगा।