Latest News खेल

IPL 2022: आइपीएल के 15वें सीजन में दर्शकों की होगी वापसी, 25 प्रतिशत दर्शकों को मिलेगी एंट्री


नई दिल्ली। आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च 2022 से होने जा रही है। आइपीएल के फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार वे स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं। कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए ये फैसला किया गया है कि 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की आजादी होगी। इस सीजन का पहला मैच 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीजन फैंस के लिए खास है क्योंकि उन्हें अपने स्टार्स को स्टेडियम में आकर देखने का मौका मिलेगा।

इस बार दो नई टीमों के आने से कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 70 मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। इसमे20-20 मैच वानखेड़े और में जबकि 15-15 मैच क्रमश: ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशल स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा।

 

आपको बता दें कि एक साल बाद आइपीएल की भारत में वापसी हुई है। 2021 में कोरोना को देखते हुए भारत में बिना दर्शकों के आइपीएल खेला गया था लेकिन मई में फिर से इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था जहां सितंबर-अक्टूवर में बाकी बचे मैच कराए गए थे। इससे पहले 2020 का सीजन भी देश से बाहर यूएई में ही खेला गया था।