Latest News खेल

IPL 2022 कराने में इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने दिखाई दिलचस्पी, भेजा प्रस्ताव


नई दिल्ली, कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आयोजन पर फिलहाल संशय की स्थिति है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 फ्रेंचाइजियों को पिछले दिनों बताया कि इस इसाल इसका आयोजन कहां होगा इसके बारे 20 फरवरी तक फैसला लिया जाएगा। बोर्ड टूर्नामेंट के इस सत्र का आयोजन भारत में ही कराना चाह रहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यूएई और दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन कराया जा सकता है। गौरतलब है कि आइपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था। आइपीएल 2021 के एक चरण का आयोजन भारत में और दूसरा यूएई में हुआ था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में इसका आयोजन हो रहा था। कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे स्थगित कराना पड़ा।

देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आइपीएल के आयोजन भारत में होगा या नहीं ऐसे लेकर सवाल हो रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आइपीएल के आयोजन को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बीसीसीआइ को प्रस्ताव भेजा है। बोर्ड ने कहा है कि अफ्रीका में आयोजन कराना यूएई से सस्ता पड़ेगा, जहां आइपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन हुआ था।