Latest News खेल

IPL 2022: दीपक चाहर के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस,


नई दिल्ली, । चेन्नई के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बुरी खबर सामने आ रही है। चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वे आइपीएल में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन अब जो खबरें आ रही है वो भारतीय क्रिकेट के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दरअसल उन्हें बैक इंजरी के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने को कहा गया है जिसका मतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उनकी वापसी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन हाल ही में बैक इंजरी के कारण उनका आइपीएल में वापसी का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। उन्हें चेन्नई ने इस सीजन 14 करोंड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था।

एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट के अनुसार चाहर की इंजरी काफी गंभीर नजर आ रही है और उन्हें चार महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद अब उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल आइपीएल में सीएसके की टीम उनकी गेंदबाजी को मिस कर रहा है। टी20 क्रिकेट में चाहर न केवल अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि बल्ले से भी उन्होंने कई मैचों में कमाला दिखाया है। ऐसे में चाहर जैसे आलराउंडर खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप में टीम से न जुड़ पाना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है।