Latest News खेल

IPL 2022 KKR vs RCB Live: बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, अनुज बिना खाता खोले वापस


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के छठे मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइजर्स से है। मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैंगलोर की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि कोलकाता ने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को इस मैच के लिए इलेवन में शामिल किया है। बैंगलोर की घातक गेंदबाजी के आगे कोलकाता की पूरी टीम महज 128 रन पर सिमट गई। हसारंगा और आकाश दीप ने मिलकर कुल 7 बल्लेबाजों को वापस भेजा। खबर लिखे जाने तक बैंगलोर ने 1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाए थे। 

बैंगलोर की खराब शुरुआत

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ अनुज रावत उतरे। उमेश यादव ने तीसरी ही गेंद पर रावत को शून्य पर विकेट के पीछे कैच करवा वापस भेज दिया।

कोलकाता की बल्लेबाजी फेल, 128 पर ढेर 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत करने उतरे। 10 रन की छोटी पारी खेलने के बाद आकाश दीप के गेंद पर वेंकटेश अपना विकेट गंवा बैठे। मोम्मद सिराज ने अजिंक्य रहाणे को फंसा और बड़ा शाट खेलते हुए वह 9 रन पर बाउंड्री पर शाहबाज को कैच दे बैठे। नीतीश राणा 10 रन बनाकर दीप की गेंद पर आउट होकर वापस लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर महज 13 रन बनाकर हसारंगा की गेंद पर डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।