Latest News खेल

IPL 2023 Auction के लिए इस दिन होगी 991 खिलाड़ियों की निलामी


नई दिल्ली, । IPL 2023 Auction इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा। इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने अपना नाम दिया है। आइपीएल 2023 में खेलने के लिए भारत समेत 14 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जारी किए गए एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इस बयान में सचिव जय शाह ने बताया है कि इस बार मिनी ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है। इनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी।

बीसीसीआइ सचिव ने जारी किया बयान

BCCI सचिव जय शाह ने बयान जारी करते हुए कहा, “यदि अगले सीजन में सभी फ्रेंचाइजी को अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति ही रहती है। फिर मिनी ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इनमें 30 विदेशी प्लेयर शामिल रहेंगे।” गौरतलब हो कि हर एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर रखने की ही अनुमति है। इसमें अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए।

इन देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन में 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें सबसे ज्यादा 57 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके बाद साउथ अफ्रीका के 52, वेस्टइंडीज के 33, इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 14, आयरलैंड के 8, नीदरलैंड के 7, बांग्लादेश के 6, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6, नामीबिया के 5 और स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं।