Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, लाल निशान में खुले निफ्टी और सेंसेक्स


नई दिल्ली, । पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में चल रही तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। आज दोनों मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 264 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 63,000 और निफ्टी 81 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 18,730 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, जबकि लार्ज कैप शायरों में बिकवाली देखी जा रही है। एनएसई पर 1139 शेयर बढ़त के साथ और 680 शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में ओएनजीसी, हिंडालको, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ, जबकि आयशर मोटर्स, डिवीज लैब्स, एचयूएल, बजाज ऑटो, मारुती सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, नेस्ले, एशियन पेंट, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और यूपीएल गिरावट के साथ खुले थे।

 

शेयर बाजार ने कल छुआ था उच्चतम स्तर

भारतीय शेयर बाजार पिछले दिनों काफी तेजी देखी गई थी। कल निफ्टी ने अपने अब तक के उच्चतम स्तर 18,887 और सेंसेक्स ने 63,583 के स्तर को छुआ था।

 

रुपये में 18 पैसे की तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की तेजी के साथ 81.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फॉरेन इंटरबैंक एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.11 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली और यह 81.08 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया में मजबूती के पीछे का कारण डॉलर इंडेक्स में कमजोरी बताई जा रही है। डॉलर में मजबूती बताने वाला सूचकांक डॉलर इंडेक्स 104.71 के स्तर पर है।