Latest News खेल

IPL 2024: Pat Cummins को मिली SRH को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी


नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टीम का कप्तान बदल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को SRH ने टीम की कमान सौंपी है। यह पिछले तीन सीजन में तीसरी बार रहा जब सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान में बदलाव किया। वनडे विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल 2024 के लिए एडन मार्करम (Aiden Markram) को रिप्लेस किया, जिन्होंने पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम की कप्तानी की थी।

 

Pat Cummins बने SRH के नए कप्तान, एडन मार्करम से छीनी टीम की कमान

दरअसल, दो बार के SA20 विजेता कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक जानकारी देते हुए बताया कि पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2024 के लिए SRH का नया कप्तान बन गए हैं।

बता दें कि पैट कमिंस पिछले 9 महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीम ने एशेज रिटेन करने में कामयाब हुई। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 का खिताब उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता। उनके इस शानदार रिकॉर्ड्स और कप्तानी को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम का कप्तान बना लिया।

एडन मार्करम की कप्तानी में पिछले साल SRH का बुरा हाल

वहीं, आईपीएल 2023 में एडन मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। SRH ने पिछले सीजन 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की थी और टीम ने 10वें स्थान पर अपना सफर खत्म किया था।

इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

Pat Cummins का आईपीएल करियर

अगर बात करें पैट कमिंस के आईपीएल करियर की तो बता दें कि पैट कमिंस ने 42 मैच खेलते हुए आईपीएल में अब तक 45 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.54 का रहा।बल्लेबाजी करते हुए कमिंस ने आईपीएल में कुल 3 अर्धशतक जड़े है और 379 रन बनाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला करते थे। उनके लिए अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। बता दें कि 23 मार्च 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच ईडन गार्डन्स में टक्कर होगीष