इस नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, एरोन फिंच, हरभजन सिंह जैसे बड़े नामों पर सभी की निगाहें टिकी हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने साफ कर दिया है कि इस नीलामी में उसके कप्तान एमएस दोनी और कोच स्वीवन फ्लेमिंग मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन चेन्नई इस नीलामी में किस खिलाड़ी को खरीदेगी और किसे नहीं इसकी हरी झंडी कप्तान धोनी ही देंगे, जो इस नीलामी के दौरान फोन पर अपनी फ्रैंचाइजी के साथ उपलब्ध रहेंगे
IPL के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले इस लीग में खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. अब से कुछ ही देर बाद चेन्नई के ग्रांड चोला होटल में खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित होगी. इस नए सीजन के लिए होने वाली इस नीलामी को मिनी ऑक्शन कहा जा रहा है, जिसमें 292 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इन 292 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 61 जगह ही बची हैं और सभी टीमों को अपने पर्स में बची कीमत के हिसाब से ही बोली लगानी होगी.