Post Views:
761
नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है और आईपीएल ने तो इसे जैसे नई दिशा ही दे दी हो। आज से 15 साल पहले 18 अप्रैल, 2008 को इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। जिसे लोगों के बीच ललित मोदी लेकर आए थे। अब जल्द ही उन पर फिल्म बनने वाली है। आईपीएल की 15वीं वर्षगांठ पर निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की है।
फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं। ऐसे में यह देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि ललित मोदी पर आधारित यह फिल्म कैसे अपना जादू चलाती है। विष्णु वर्धन इंदुरी इससे पहले रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ को प्रोड्यूस कर चुके हैं।