Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

IPO में निवेश करने वालों के लिए मौका,


नई दिल्ली, । ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन के द्वारा समर्थित फर्म नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लाने को लेकर आने की तैयारी कर रही है। ये एक रिटेल आरईआईटी होगा और इसके जरिए कंपनी 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4050 करोड़ रुपये) जुटाना चाहती है। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के पास भारत के 14 बड़े शहरों में 17 शॉपिंग मॉल्स हैं इसकी वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर (करीब 24,400 करोड़ रुपये) है।

jagran

सूत्रों ने बताया कि नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने गुरुवार को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए हैं। कंपनी की 2023 के शुरुआत में आईपीओ शेयर बाजार में लाना चाहती है। अगर कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में आता है, तो फिर ये भारत में ब्लैकस्टोन द्वारा समर्थित का तीसरा आरईआईटी होगा। इससे पहले एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी और माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी की आईपीओ आ चुके हैं।

क्या होते हैं REIT?

वैश्विक स्तर पर आरईआईटी एक लोकप्रिय निवेश का विकल्प है। इस उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करना होता है। इसके जरिए रिटेल निवेशक बड़े रियल एस्टेट प्रजेक्ट्स में निवेश कर सकते हैं। भारत में कोरोना के बाद ये लोकप्रिय हुआ है। मौजूदा समय में ब्रूकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी और माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी भारत में शेयर बाजार में लिस्टेड आरईआईटी है।

jagran

भारत का रिटेल सेक्टर मजबूत

सूत्रों ने बताया कि भारत के रिटेल सेक्टर को लेकर ब्लैकस्टोन काफी बुलिश है और कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद ये तेजी से उभर रहा है। भारत का रिटेल सेक्टर का आधार भी काफी मजबूत नजर आता है। लोग पैसा खर्च कर रहे हैं और मूवी भी देख रहे हैं।