Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

IPPB Virtual Debit Card: बैंक लेगा एनुअल मेंटेनेंस और कार्ड दोबारा जारी करने का शुल्क


नई दिल्ली, । आईपीपीबी (India Post Payments Bank) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्चुअल डेबिट कार्ड (वीडीसी) पर अब 25 रुपये (जीएसटी सहित) का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। वहीं, इसको दोबारा जारी करने पर 25 रुपये (जीएसटी सहित) का चार्ज लगाया जाएगा। यह 15 जुलाई 2022 से लागू किया जाएगा। हालांकि, प्रीमियम खातों (एसबीपीआरएम) को इन शुल्कों से छूट दी जाएगी।

आईपीपीबी वर्चुअल कार्ड

आपको बता दें कि देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक RuPay वर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान करता है, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके आवेदन कर सकता है। यह उपयोगकर्ता को अपनी डेली लिमिट करने का विकल्प प्रदान करता है। कार्ड हर RuPay से लैस ई-कॉमर्स या मर्चेंट पोर्टल पर स्वीकार किया जाता है। ई-कॉमर्स खरीदारी के लिए कार्ड पर न्यूनतम डेली खरीद लिमिट 1 रुपये है और अधिकतम सीमा 50,000 रुपये है। इसके अलावा इसमें 25 रुपये (जीएसटी / सेस सहित) जारी करने का शुल्क है। आईपीपीबी कोई लेनदेन या ब्लॉकिंग/अनब्लॉकिंग शुल्क नहीं लेता है।