Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

ISKP का दावा- दिल्ली में पकड़ा गया था काबुल में अमेरिकी मरीन कमांडो पर हमला करने वाला


  • अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट के समीप अमेरिकी मरीन कमांडो पर फिदायीन हमला हुआ था. काबुल में अमेरिकी मरीन कमांडो पर हुए इस आतंकी हमले को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी मरीन कमांडो पर हमले को अंजाम देने वाला आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था. ये खुलासा किसी और ने नहीं, खुद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान ने किया है.

इस्लामिक स्टटे खुरासान (आईएसकेपी) की मुखपत्रिका वॉइस ऑफ हिंद का 20वां संस्करण जारी हो चुका है. आईएसकेपी की मुखपत्रिका के 20वें संस्करण में ही अमेरिकी मरीन कमांडो पर हमला करने वाले आतंकी को लेकर खुलासा किया गया है. आईएसकेपी की मुखपत्रिका में ये दावा किया गया है कि काबुल में अमेरिकी मरीन कमांडो पर हमला करने वाला शख्स पांच साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था.

आईएसकेपी की पत्रिका के मुताबिक दिल्ली में पकड़े जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उसे अफगानिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था. गौरतलब है कि ISKP की ओर से Voice of hind नाम की पत्रिका का प्रकाशन लगातार किया जा रहा है. आज तक वो पहला समाचार चैनल था जिसने ISKP की इस मुखपत्रिका का खुलासा किया था.