यह हादसा सोमवार सुबह जम्मू रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर मुख्य गेट के सामने हुआ। सुबह के समय स्टेशन के बाहर लोगों की आवाजाही भी काफी थी और उसी समय एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी वहां पहुंची और उसने गेट के पास सात लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी को चला रहा चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने गेट के बाहर सात लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी।
इस हादसे में दिल्ली के आनंदपुर से अपने परिवार के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन करने आई सात वर्षीय अनामिका पुत्री सूरज की मौके पर मौत हो गई जबकि अनामिका का 12 वर्षीय भाई आदित्य कुमार, 64 वर्षीय ललिता देवी पत्नी शांतनु मंडल, 65 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी भूपेंद्र मंडल सभी निवासी आनंदपुर, दिल्ली, आयकर विभाग में इंस्पेक्टर 33 वर्षीय रविंद्र यादव पुत्र जुगल यादव निवासी हरियाणा, 29 वर्षीय दीवाना साहू पुत्र नारायण साहू निवासी महाराष्ट्र और 40 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रभात सिंह निवासी नेत्र कोठे जम्मू घायल हो गए।
हादसे के बाद सभी को उपचार के लिए पुलिस ने जीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां बच्ची अनामिका को मृत लाया घोषित कर दिया गया जबकि घायलों का उपचार शुरू कर दिया। हादसे में ललिता देवी को गंभीर चोटें लगी थी और उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने दाेनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में पहुंचा मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार बाकी के सभी घायलों को हलकी चोटें लगी हैं। इस हादसे के बाद एसयूवी गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।