Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Jammu-Kashmir: सिख नेताओं की मदद से घर लौटी धर्म परिवर्तन का शिकार हुई युवती


  • जम्मू-कश्मीर में दो सिख लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह का मुद्दा काफी हद तक सिख नेताओं की कोशिशों से सुलझाया गया है. इस पूरे मामले पर देश के अलग-अलग हिस्सों से सिख समुदाय का गुस्सा सामने आया. इनमें से एक लड़की श्रीनगर से थी, जिसे कोर्ट ने उसके परिवार को सौंप दिया था. अब इस 18 साल की लड़की की उसके परिवार वालों ने सिख समुदाय के एक लड़के से शादी करा दी है. शादी की एक तस्वीर भी सिख समुदाय द्वारा जारी की गई.

श्रीनगर की सिख बेटी मनमीत कौर के परिवार ने कहा कि उनकी बेटी का इतना उत्साहपूर्वक स्वागत करने के लिए सभी का धन्यवाद. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कहा कि मनमीत कौर संगत का आशीर्वाद लेने के लिए उनके साथ दिल्ली आई हैं.

मनजिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाली कश्मीर की सिख बेटी मनमीत कौर के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने विश्वास के लिए लड़ाई लड़ी और उसे वापस ले लिया. मनमीत कौर गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने र संगत को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देने के लिए दिल्ली आई हैं.

इस बीच, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अध्यक्ष जागीर कौर ने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए एसजीपीसी के जम्मू-कश्मीर सिख मिशन के प्रभारी हरभिंदर सिंह अन्य सदस्यों के साथ और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार प्रयास कर रहे थे.

‘दूसरी लड़की के घर वापसी का इंतजार’

जागीर कौर ने कहा कि मनमीत कौर की घर वापसी से परिवार को राहत मिली है. उम्मीद है कि दूसरी लड़की धनमीत कौर को भी जल्द वापस लाया जाएगा. सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में धर्म परिवर्तन के खिलाफ कड़े कानून बनाने चाहिए