नई दिल्ली, भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि बुमराह काफी लंबे समय से एक्शन से बाहर चल रहे हैं।
पिछले कई महीनों में उन्होंने महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट मिस किए, जिनमें से एक टी-20 विश्व कप 2022 भी शामिल है, लेकिन उनकी पीठ की चोट पहले जितनी गंभीर दिख रही है, ऐसे में क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उनके आईपीएल 2023 और WTC फाइनल 2023 खेलने पर संशय बना हुआ है।
IPL 2023 से पहले Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
दरअसल, हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल पाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। बुमराह आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें मैदान पर वापसी करने के लिए अभी कुछ और समय लग सकता है। वह अभी तक अपनी चोट के कारण असहज महसूस कर रहे है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 में बुमराह के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ सकता है।
जसप्रीत बुमराह के WTC Final 2023 खेलने पर भी बना संदेह
बता दें कि पीठ की मौजूदा चोट के कारण टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।
रिपोर्ट में इसको लेकर कहा गया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले बुमराह को पूरी तरह फिट देखना चाहती है। ऐसे में फिर चाहे बुमराह को एशिया कप मिस क्यों न करना पड़ जाए, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमैंट उन्हें वनडे विश्व कप के लिए उपलब्ध कराना चाहती है।