Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Assembly Elections: PM मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील, खरगे बोले- बदलाव का मौका दें जनता


शिलांग/कोहिमा,  नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। नगालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। वहीं, प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

पीएम मोदी की युवा वोटरों से अपील

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगालैंड और मेघालय चुनाव में भारी मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने सोमवार को मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।”

jagran

खरगे बोले- बदलाव का मौका दें जनता

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी वोटरों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मेघालय और नगालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं। बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हमारे पहली बार के मतदाताओं का स्वागत है। मेघालय और नगालैंड की हमारी बहनों और भाइयों से अपील है कि वे बदलाव का मौका दें।

jagran

2 मार्च को होगी तीनों राज्यों में मतगणना

बता दें कि पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जबकि त्रिपुरा में वोटिंग 16 फरवरी को हुई थी। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होनी है।

इतने लाख वोटर तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

उल्लेखनीय है कि मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 10.92 लाख महिलाओं समेत लगभग 21.75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खारकोंगोर ने कहा कि 36 महिलाओं समेत 369 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने कहा कि 59 विधानसभा क्षेत्रों के 2,315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगालैंड में 6 लाख महिलाओं समेत लगभग 13 लाख मतदाता वोट करेंगे। नगालैंड में चार महिला उम्मीदवारों सहित 183 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।