Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Meerut : सात मौतों के बाद पुलिस को बयान देने नहीं पहुंचे प्लांट के कर्मचारी


मेरठ, । शुक्रवार की शाम दौराला स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोर में कंप्रेशर फटने से अमोनिया गैस रिसाव की वजह से हुए हादसे में कोल्ड स्टोर की पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । पुलिस और प्रशासन की जांच टीम इस मुकदमे में जांच कर रही है। कोल्ड स्टोर के अमोनिया गैस प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी बयान देने नहीं आए। परिवार का कहना है कि कर्मचारी घर से फरार है। ऐसे में पुलिस को कर्मचारियों के पकड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है। ताकि जांच प्रभावित नहीं हो सके।

बिल्डिंग गिरने से हुई थी सात मजदूरों की मौत

जनशक्ति कोल्ड स्टोर में अभी तक हादसे की वजह रिसीवर फटने से अमोनिया गैस रिसाव माना जा रहा है। अमोनिया गैस रिसाव से ही कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई थी, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई। आठ मजदूर अभी घायल हैं, घायलों में भी तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है । हादसे के बाद जांच कमेटी की टीम पड़ताल करने के लिए जन शक्ति कोल्ड स्टोर में पहुंची है।

फरार हैं घर से कर्मचारी

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सभी तथ्यों को समझते हुए विस्तार से जांच की जा रही है । अमोनिया प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को अभी तक जांच टीम के सामने पेश नहीं किया गया है। बल्कि दर्शाया गया है कि सभी कर्मचारी घर से फरार हो गए हैं। एसपी क्राइम ने दौराला पुलिस को सभी कर्मचारियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं ताकि उनके बयान दर्ज किए जा सके जांच टीम मान रही है कि मौके पर मौजूद कर्मचारी ही हादसे की हकीकत को बयां कर सकते हैं। हालांकि जांच टीम ने अन्य एक्सपर्ट से हादसे के बारे में रायशुमारी कर ली है।