Latest News पटना बिहार

JDU को लगा तगड़ा झटका, महेश्वर सिंह ने थामा ‘लालटेन’ का दामन


  1. बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी उलटफेर जारी है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

विधायक महेश्वर सिंह ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर आरजेडी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान । तेजस्वी यादव ने बताया कि मेरे पिता के सहयोगी और दो बार के विधायक रहे चुके महेश्वर सिंह ने पार्टी में वापसी की है। मुझे उम्मीद है कि उनके लौटने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर तेजस्‍वी यादव ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही बेकाबू हो गई है। अब तो राज्य में शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था चौपट हो गई है। तेजस्‍वी ने साथ ही कहा कि बिहार में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता। इस भ्रष्टाचार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। जब से नीतीश सीएम बने हैं तब से बिहार में कानून व्यवस्था का पालन नहीं किया जा रहा है। बिहार की जनता भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है।