नई दिल्ली, । JEE Main 2022 Paper 2 Result: जेईई मेन 2022 के सेकेंड पेपर में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के दूसरे पेपर के लिए परिणामों की घोषणा कर दी है। एजेंसी ने बीआर्क और बीप्लानिंग कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज यानि वीरवार, 1 सितंबर 2022 को करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।
JEE Main 2022 Paper 2 Result: इन स्टेप में देखें जेईई मेन पेपर 2 स्कोर कार्ड
ऐसे में जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित दूसरे पेपर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए कैंडीडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव किए गए पेपर 2 रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम और स्कोर स्क्रीन पर देख सकेंगे। इस स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।