Latest News करियर राष्ट्रीय

JEE Main 2023: कब होगी जेईई मेंस परीक्षा, NTA डायरेक्टर जनरल ने दी जानकारी


नई दिल्ली, : जेईई मेंस 2023 परीक्षा को लेकर तमाम अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मीडिया में छप रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने में शुरू होगी। मीडिया में छप रहीं खबरों में दावा किया जा रहा है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। वहीं अगले साल जनवरी 2023 और अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अब इन खबरों पर एनटीए डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने (NTA Director-General Vineet Joshi) बयान दिया है।

उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा है कि, अभी तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination , JEE Main 2023 exam) डेट्स के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है। अब ऐसे में, जब एनटीए के डायरेक्टर जनरल ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि, फिलहाल परीक्षा की तारीख के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है तो फिर ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे भ्रमित न हों, बल्कि ताजा सूचना के लिए आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करें।

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जेईई मेन 2023 की तारीख, समय और आवेदन शुरू होने की तारीख की घोषणा करेगा। बता दें कि, यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। जेईई मेन के माध्यम से एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफआईटी सहित अन्य संस्थानों में दाखिला दिया जाता है। वहीं इस परीक्षा में 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में दाखिला दिया जाता है। जेईई एडवांस के जरिए कैंडिडेट्स आईआईटी में दाखिला ले सकते हैं।

देश की तीसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन NEET UG और CUET UG के बाद देश में तीसरी सबसे बड़ी इंजीनियरिंग की जेईई मेंस परीक्षा है। साल 2022 में करीब 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जबकि नीट परीक्षा और सीयूईटी यूजी में इससे कहीं ज्यादा स्टूडेंट्स की संख्या थी।